राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की इमारत की छत गिर गई। इस घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए हैं। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और सरकारी अमला मौके पर पहुंच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए और उन्होंने मलबे को हटाकर दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला।