Rajasthan : Sachin Pilot ने Red Diary Controversy पर कहा ‘BJP के सारे मुद्दे खत्म हो गए हैं.’

Rajasthan News: सचिन पायलट(sachin pilot) ने टोंक में कहा कि कांग्रेस पार्टी(congress party) ने हमेशा किसानों की उन्नति के लिए काम किया है. मंडी व्यवस्था को मजबूत बनाया है. बीजेपी(bjp) पर किसान विरोधी काले कानून लाने का आरोप लगाया. राजस्थान के टोंक जिले(rajasthan tonk) में एक शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट(sachin pilot) ने बीजेपी पर निशाना साधा… उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र में भी बिफल रही है

और राजस्थान में विपक्ष(opposition party) में भी विफल रही है…

और पढ़ें