Bhajan Lal Sharma: भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) को राजस्थान का अगला सीएम (rajasthan cm) चुने जाने पर प्रदेश सह प्रभारी नितिन पटेल (nitin patel) ने कहा, ”भजनलाल शर्मा (bhajan lal sharma) पार्टी के बहुत वरिष्ठ नेता है। उनके पास काफी अनुभव है। राजस्थान (rajasthan news) की जनता उन्हें बहुत अच्छे से जानती है। वह राजस्थान (rajasthan new cm) की जरूरतों को समझते हैं और जानते हैं कि राज्य के विकास के लिए क्या करना है?