Bhajan Lal Sharma New CM: एमपी (mp new cm) और छत्तीसगढ़ (chhattisgarh new cm) में बीजेपी ने टॉप तीन पदों में से दो OBC, SC या ST को दिए हैं. यह शायद पहला मौका है, जब बीजेपी (bjp) ने अपर कास्ट को ‘साइड’ करने में ज्यादा विचार नहीं किया. राजस्थान के नए सीएम बने भजनलाल शर्मा (bhajan lal sharma) के राजनीतिक करियर के साथ एक बड़ा दिलचस्प पहलू जुड़ा हुआ है. भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) ने अपना पहला चुनाव बीजेपी से बगावत भरतपुर (bhajn lal sharma bharatpur) की नदबई विधानसभा सीट से लड़ा था. भजनलाल शर्मा (bhajan lala sharma) ने वह चुनाव सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले लड़ा था वे लेकिन हार गए थे. उसके बाद भजनलाल शर्मा (bhajan lal sharma) ने फिर अब बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर जयपुर के सांगानेर (bhajanlal sharma sanganer) से चुनाव लड़ा और जीते. भजनलाल शर्मा राजस्थान (bhajanlal sharma rajasthan) के वो शख्स हैं जो पहली बार विधायक बनते ही सीधे सीएम बने हैं.