Hanumangarh Ethanol Plant: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रही निजी इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का लंबे समय से simmer हो रहा विरोध आखिरकार उग्र हो गया। एक साल से अधिक समय से विरोध कर रहे किसानों की महापंचायत के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया। गुस्साई भीड़ फैक्ट्री परिसर में घुस गई, तोड़फोड़ की, कई वाहनों में आग लगा दी।
… और पढ़ें