राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में 450 करोड़ रुपये की लागत से बन रही निजी इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसानों का लंबे समय से simmer हो रहा विरोध आखिरकार उग्र हो गया। एक साल से अधिक समय से विरोध कर रहे किसानों की महापंचायत के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया। गुस्साई भीड़ फैक्ट्री परिसर में घुस गई, तोड़फोड़ की, कई वाहनों में आग लगा दी। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। झड़प में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया सहित कई लोग घायल हो गए। किसानों का आरोप है कि इथेनॉल प्लांट शुरू होने से वायु प्रदूषण बढ़ेगा और खेती-किसानी पर बड़ा असर पड़ेगा।
