Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस(rajasthan congress) में टिकट को लेकर अब भी बवाल जारी है…इस बीच टिकट बटवारे को लेकर पार्टी(congress party) ने बैठक की है…इस बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत(cm ashok gehlot) ने दावा किया है कि सचिन पायलट(sachin pilot) के समर्थकों का टिकट लगभग क्लियर हो गया है…इस दौरान गहलोत(ashok gehlot on sachin pilot) ने कहा कि मैं सीएम पद छोड़ना चाहता हूं…लेकिन मुझे ये कुर्सी नहीं छोड़ रही है… सुनिए उन्होने(cm ashok gehlot speech) क्या कुछ कहा है…