Rajasthan Election 2023: राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव खत्म हो गया है… अब नतीजों का इंतजार है …और ये नतीजे आएंगे 3 दिसंबर को…ऐसे में लोगों ने अपनी -अपनी राय और सर्वे देने शुरु कर दिए हैं…और सट्टा बाजार में सरगर्मी बढ़ गई है… सबसे ज्यादा लोगों में कन्फ्यूजन राजस्थान के नतीजों को लेकर है…और हो भी क्यों न…क्योंकि यहां जो ट्रेंड है बाकी राज्यों से बिल्कुल अलग है…पिछले पांच चुनावों में हर बार सत्ता परिवर्तन हुआ है…यही वजह है कि यहां कन्फ्यूजन ज्यादा है…चुनाव की शुरूआत में राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी की अशोक गहलोत अपनी सत्ता बचा लेंगे… लेकिन वोटिंग होने के बाद अब वही लोग…बीजेपी की बढ़त की बात कर रहे हैं… तो आइए समझते हैं राजस्थान के चुनावी रिजल्ट और वोटिंग प्रतिशत को…