Rajasthan Congress Political Crisis: CM पद के लिए Gehlot और Pilot की लड़ाई जारी, PFI पर NIA के छापे

राजस्थान (rajasthan) में सियासी उथल पुथल अभी भी जारी है। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के वफादार लगभग 90 विधायकों (MLA) के कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने और स्पीकर सीपी जोशी (speaker CP Joshi) को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राजनीतिक संकट गहरा गया है। तीन बार के सीएम अशोक गहलोत के समर्थकों के इस कदम से आलाकमान बेहद नाराज है हालांकि, गहलोत गुट के

विधायकों को अभी भी यकीन है कि बाजी उनके हाथों में है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान गहलोत खेमे के कुछ विधायकों को नोटिस भेजने की तैयारी में है। उधर, कांग्रेस व्हीप चीफ और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी ने कहा, “अगर हमसे कांग्रेस आलाकमान द्वारा लिखित या मौखिक रूप से स्पष्टीकरण मांगा जाता है, या हमें कोई नोटिस भेजा जाता है तो हम अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे।

और पढ़ें