अलवर: जहां हुई थी पहलू खान की हत्या, वहां पूरे संसदीय क्षेत्र में कहीं नहीं जीती भाजपा

राजस्थान में बीजेपी की बड़ी हार हुई है। तो वहीं अलवर में बीजेपी की बड़ी किरकिरी हुई। यहां पर लोकसभा का उपचुनाव लड़ने के लिए पार्टी आलाकमान ने वसुंधरा सरकार में कैबिनेट मंत्री जसवंत सिंह यादव को मैदान में उतारा था। बहरोड़ के विधायक और अलवर से बीजेपी कैंडिडेट जसवंत यादव इस उपचुनाव में 1 लाख 96 हजार 496 वोटों के भारी अंतर से कांग्रेस डॉ कर्ण सिंह से हारे।

यहां ये बता दें कि बहरोड़ का जिक्र होते ही अप्रैल 2017 के पहलू खान हत्याकांड की याद ताजा हो जाती है। अलवर के बहरोड़ में ही 1 अप्रैल 2017 को कथित गौरक्षकों ने हरियाणा के नूह के पशु व्यापारी पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस उपचुनाव में बीजेपी बहरोड़ में तो हारी ही बाकी सात विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी कांग्रेस से अच्छे खासे अंतर से पीछे रही।

और पढ़ें