Pakistani Spy Arrested: राजस्थान के जैसलमेर में सीआईडी ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को भारतीय खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी ISI को देने के मामले में गिरफ्तार किया है। महेंद्र मुख्य रूप से चंदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास बने गेस्ट हाउस में संविदा पर मैनेजर था। उस पर आरोप हैं कि उसने देश की गोपनीय और रणनीतिक जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS को भेजी है। महेंद्र प्रसाद को सीआईडी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था, और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। इस मामले में सीआईडी जनरल इंस्पेक्टर डॉक्टर विष्णुकांत ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए राजस्थान सीआईडी विदेशी एजेंटों द्वारा की जाने वाली संभावित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नजर रख रही है।
