प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक साथ कई ऐतिहासिक फैसले किए हैं। इसमें रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का भी ऐलान किया गया है। इसके लिए सरकार 1 हजार 865 करोड़ का भुगतान करने का फैसला भी लिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने बिहार को भी बड़ा तोहफा दिया है। बिहार के रेलवे लाइन को बढ़ाने के लिए सरकार ने 2 हजार 192 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। इस पैसे से बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया सेक्शन पर 104 किमी रेल लाइन को डबल किया जाएगा।