Delhi Flood Alert: देशभर में भारी बारिश से तबाही का आलम है। वहीं राजधानी दिल्ली(delhi news ) में भी यमुना(yamuna river) का जलस्तर बढ़ने से कई निचले इलाके यमुना(yamuna river flood) के पानी में डूब रहे हैं। इसे लेकर रेल प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। इस बारे में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि रेलवे प्रशासन किस तरह सावधानी बरत रहा है।