Lakhimpur Kheri में मृतकों के परिजनों से मिले राहुल-प्रियंका, वरुण गांधी बोले अब चुप नहीं कराया सकता

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी, जहां किसानों के प्रदर्शन के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई….जो लखीमपुर खीरी अब तक न्याय का पर्याय बनना चाहिए था….वो राजनीति का अड्डा बन गया है….विपक्षी नेता पीड़ितों से मिलना चाहते हैं….लेकिन पुलिस उन्हें मिलने नहीं देती….अगर नेता पीड़ितों से मिल भी लेते हैं तो न्याय का दिलासा देकर लौट आते हैं….प्रशासन जांच का भरोसा दे रहा है….एक के बाद एक वीडियो सामने आ

रहे हैं…जहां अब गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी….उस लखीमपुर में अभी तक पूछताछ भी शुरू नहीं हुई है….

और पढ़ें