Rahul Gandhi Speech: Women Reservation Bill से OBC आरक्षण तक राहुल ने कहा ’90 में से 3 सचिव OBC’

Amit Shah VS Rahul Gandhi: अब असल में राहुल गांधी अपने साथ कुछ आंकड़े लेकर आए थे। ये आंकड़े ओबीसी समाज की भागीदारी और जनगणना को लेकर थे। जैसे ही राहुल ने इस बारे में बोलना शुरू किया, सत्ता पक्ष से थोड़ा हल्ला हुआ। उस हल्ले को देखते हुए राहुल गांधी ने एक बार नहीं कई बार कहा कि घबराइए मत, आपक डर क्यों रहे हो। वे जितनी बार ये

बोलते रहे, इस पर और ज्यादा विवाद बढ़ता गया। खुद स्पीकर ओम बिरला को कहना पड़ा कि संसद में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, यहां बैठे हर सदस्य समान हैं, ऐसे में ये नहीं बोलना चाहिए।

और पढ़ें