No confidence motion: राहुल गांधी(rahul gandhi) ने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव(no confidence motion in parliament) पर चर्चा के दौरान मोदी सरकार(modi Government) पर तीखा हमला बोला था. राहुल(rahul gandhi news) ने राफेल से लेकर मॉब लिंचिंग तक के जरिए पीएम मोदी(pm modi) को निशाने पर लिया. इतना ही नहीं भाषण खत्म होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी(pm narendra modi) को गले भी लगाया था.
