रायबरेली पहुंचकर राहुल गांधी ने बिहार में की गई अपनी यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है. इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग डिस्टर्ब हो गए हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में की गई वोट चोरी पकड़ी गई है. इसलिए वो लोग परेशान हैं.