रायबरेली पहुंचकर राहुल गांधी ने बिहार में की गई अपनी यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस समय का मुख्य नारा है कि वोट चोर, गद्दी छोड़ और ये पूरे देश में साबित हो गया है. इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग डिस्टर्ब हो गए हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा और यूपी में की गई वोट चोरी पकड़ी गई है.
इसलिए वो लोग परेशान हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी सड़क पर उतर आए। समर्थकों के साथ धरने पर बैठकर उन्होंने राहुल गांधी का रास्ता रोक लिया।बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी सड़क पर उतर आए। समर्थकों के साथ धरने पर बैठकर उन्होंने राहुल गांधी का रास्ता रोक लिया। नारेबाज़ी और हंगामे के बीच राहुल का काफिला करीब एक किलोमीटर पहले ही रुक गया। पुलिस जब मंत्री दिनेश सिंह को हटाने पहुंची तो कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई। हालांकि कुछ देर बाद हालात काबू में कर लिए गए।
इस बीच, समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव राहुल निर्मल बागी ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के रूप में दिखाया गया। बागी ने कहा कि तीनों नेता पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर वोट चोरी का विरोध कर रहे हैं, इसलिए उन्हें कलयुग के देवताओं के रूप में दिखाया गया।