Rahul Gandhi on NEET: संसद (parliament) में हंगामे के बाद राहुल गांधी (rahul gandhi) ने जारी किया वीडियो (rahul gandhi video) मैसेज बोले- INDIA Alliance का विपक्षी गुट NEET Exam और प्रचलित Paper Leak मुद्दे पर सरकार के साथ रचनात्मक बहस करना चाहता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें आज संसद में ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई। यह एक गंभीर चिंता है जो पूरे भारत में लाखों परिवारों को परेशान कर रही है, हम प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर बहस करने और छात्रों को वह सम्मान देने का आग्रह करते हैं जिसके वे हकदार हैं।