राहुल गांधी पहली बार बने कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक के अध्यक्ष; बोले- “मोदी की रुचि TRP पॉलिटिक्स में”

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की। यह पहली बार था जब उन्होंने इस बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी कांग्रेसी सांसद शामिल थे। बैठक में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं दिया जो खुद अपनी ही छवि का कैदी हो।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीआरपी की राजनीति में ज़्यादा रुचि रखते हैं। जिससे देश को नुकसान हो रहा है। बैठक के दौरान राहुल ने कहा कि जो लोग हमारा मज़ाक उड़ाते थे वह आज कश्मीर के जलने पर चुपचाप बैठे हैं। संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि इस वक्त सरकार को एक समेकित नीति बनाने की सख्त ज़रुरत है। राहुल ने कहा कि उनसे कहा गया था कि सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सीमापार हमले रोकने के िलए की गई थी। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कश्मीर में 21 बड़े हमले हो चुके हैं और सैंकड़ों बार सीज़फायर का उल्लंघन हो चुका है। राहुल ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां पूरी तरह असफल हैं।

और पढ़ें