Rahul Gandhi News: संसद सदस्यता बहाली के बाद राहुल गांधी (rahul gandhi) सोमवार को संसद (sansad monsoon satra) पहुंचे. 137 दिन बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी का I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने स्वागत किया. इससे पहले राहुल गांधी(rahul gandhi live) ने अपना ट्विटर बायो भी बदल लिया. इसमें उन्होंने संसद का सदस्य लिखा है. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं.