Rahul Gandhi Meets Lalu Yadav: माना जा रहा है कि इस मुलाकात में विपक्षी गठबंधन इंडिया(opposition unity india) और बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक चर्चा हुई होगी. राहुल गांधी(rahul gandhi) की मीडिया टीम ने मटन की रेसिपी सीखने की पूरी प्रक्रिया(modi surname case) की वीडियोग्राफी की है जिसे बाद में जारी किया जाएगा. कांग्रेस(congress) के पूर्व अध्यक्ष ने लालू प्रसाद(lalu prasad yadav) से उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी ली.
