Rahul Gandhi Speech: Rahul Gandhi ने लोकसभा में बजट (Budget 2024) पर बोलते हुए कहा है कि जिस चीज की जरूरत थी सरकार ने उसके बारे में कुछ नहीं बोला है… किसान एमएसपी (MSP) को गारंटी को मांग कर रहा है… लेकिन सरकार बजट (Union Budget 2024) में जिक्र तक नहीं किया… उन्होंने कहा है कि… हमारी सरकार बनती है तो… हम एमएसपी (MSP) की गारंटी देंगे ।
