Manmohan Singh Last Rites: डॉ. मनमोहन सिंह की आखिरा यात्रा में देश के प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, प्रियंका गांधी… सब मौजूद रहे लेकिन राहुल गांधी सबसे अलग और इतर नजर आए। ऐसा लग रहा था मानो कोई जिगरी चला गया हो। चेहरा मासूम था.. आंखें नम थी.. खुद ही हर तैयारियों का जायजा ले रहे थे। इसके दूसरी तरफ डॉ. साहब की पत्नी गुरशरण कौर संभालना और बेटियों को भाई तरह सांत्वना देने का वीडियो आपको भी रुला देगा।