Rahul Gandhi Speech In Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था…मैंने थोड़ा शोध किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहते हैं… जिसका मतलब है कमल का फूल, चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है… 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है … वह भी कमल के फूल के आकार का…प्रधानमंत्री इसका प्रतीक अपनी छाती पर पहनते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, उससे भारत बर्बाद हो रहा है – युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय…आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में छह लोग हैं…आज भी छह लोग नियंत्रण कर रहे हैं – नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी।”
