Rahul Jammu Visit: Jammu Kashmir Statehood वापस दिलाना है… रामबन में BJP-PM Modi पर बरसे राहुल गांधी

Rahul Jammu Visit: राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना है. उन्होंने बीजेपी और केंद्र पर यह कर निशाना साधा कि यहां केवल राज्य को ही समाप्त नहीं किया गया बल्कि यहां के लोगों का अधिकार भी छीना गया है. राहुल गांधी ने कहा कि घाटी में स्टेटहुड को वापस देना है. केवल राज्य ही नहीं छीना गया बल्कि लोगों

का अधिकार भी छीना गया है. जम्मू कश्मीर में पहले राजा होते थे, उसे लोकतांत्रिक किया गया लेकिन फिर से यहां राजा का शासन है. वो राजा एलजी है..

#jammukashmir #jammukashmirelection #congressnews #jammukashmirpolitics #rambanrally
और पढ़ें