Rahul Gandhi Manipur: राहुल गांधी मणिपुर पहुंचे, दो दिन राहत कैंपों में सुनेंगे पीड़ितों का दर्द!

Rahul Gandhi Manipur: बीते 55 दिनों से अधिक समय से मणिपुर (manipur violence) में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, वहां की दो स्थानीय जातियों मैतेई और कुकी समुदाय(meitei and kuki) के बीच हिंसक संघर्ष जारी है। ऐसे में केंद्र सरकार के साथ सर्वदलीय बैठक के बाद अब राहुल गांधी (rahul Gandhi) गुरुवार (29 जून) को मोहब्बत का पैगाम देने के लिए दो दिन के मणिपुर(rahul gandhi in

manipur) के दौरे पर रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी (rahul gandhi)अपनी यात्रा के दौरान राज्य में बनाए गए राहत शिविरों का दौरा करेंगे।

और पढ़ें