लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें “सिर्फ एक दिखावा” करार दिया. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को जितना महत्व दिया गया है, वह वास्तव में उतने प्रभावशाली नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा कि वह केवल एक दिखावा हैं, जिन्हें मीडिया ने जरूरत से ज्यादा उभारा है. मैंने उनसे दो-तीन बार मुलाकात की है और मुझे स्पष्ट रूप से महसूस हुआ कि उनमें कोई गहराई नहीं है.