धारा 144 लागू होने के बाद Vijay Chowk पर रोके गए विपक्षी नेता| Rahul Gandhi Disqualification| Congress

संसद के दोनों सदनों में लगातार जारी हंगामें के कारण कारवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है। दरअसल इन दिनों कांग्रेस (Congress) सहित विपक्ष की कई पार्टियां जेपीसी (JPC) गठन की मांग कर रही है. इसी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने विजय चौक (Vijay Chowk) पर मार्च निकाला.