Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस (Congress) एक बार फिर अपना खोया जनाधार वापस लाने की कोशिश में जुटी है। मगर कन्याकुमारी (Kanya Kumari) से कश्मीर (Kashmir) तक की इस यात्रा में हर रोज कुछ ना कुछ खेला हो ही जा रहा है। पहले केरल (Kerala) के कोल्लम (Kollam) में चंदा ना देने की वजह से सब्जी विक्रेता (Vegetable Seller) के साथ कांग्रेसियों के मारपीट की तस्वीरें वायरल हुईं और अब कोच्चि (Kochi) में भारत जोड़ो यात्रा के पोस्टर पर वीर सावरकर (Veer Savarkar) की तस्वीर लगा दी गई। कांग्रेसियों को जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ, सावरकर की तस्वीर के ऊपर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की तस्वीर लगाकर लीपापोती की कोशिश की गई, मगर तब तक वीडियो वायरल हो चुका था।
