Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी(rahul gandhi) इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं… इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी(pm modi) पर तंज कसा है…उन्होंने कहा है कि… भारत को कुछ लोगों का एक गुट चला रहा है। जिन्हें लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है। वो भगवान के साथ बैठकर उन्हें भी चीजें समझा सकता हैं। प्रधानमंत्री इसी तरह का एक उदाहरण हैं। राहुल गांधी(rahul gandhi us) ने कहा कि मुझे लगता है कि, अगर मोदी जी भगवान के बगल में बैठें तो
वह उन्हें भी समझना शुरू कर देंगे।