Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि… आजादी से पहले देश में गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास कोई अधिकार नहीं थे… सिर्फ राजा-महाराजाओं के पास अधिकार थे…आजादी के बाद संविधान बना तो देश में सभी को अधिकार मिले… BJP-RSS के लोग आजादी के पहले जैसा हिंदुस्तान चाहते हैं… जहां लोगों को कोई अधिकार न हों…सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों के पास सारे अधिकार हों…BJP-RSS चाहती है कि गरीब चुप रहें, भूखे मर जाएं, कोई सपना न देखें और हिंदुस्तान को अरबपति चलाएं।…