Raghav Chadha vs Sambit Patra: चुनाव आयोग (election commission) के सदस्यों की नियुक्ति विधेयक पर एक केंद्रित चर्चा में, आप नेता राघव चड्ढा (raghav chadha) ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि प्रस्तावित कानून “भारत में कुछ शेष स्वतंत्र संस्थानों को नष्ट कर देगा।” राघव चड्ढा (raghav chadha) ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए सुझाव दिया कि यदि विधेयक पारित हो जाता है, तो पार्टी aam aadmi party) संभावित रूप से संबित पात्रा जैसे व्यक्तियों को चुनाव आयोग का प्रमुख नियुक्त कर सकती है।