आम आदमी पार्टी(aam admi party) के नेता और राज्यसभा सदस्य( rajye sabha mp) राघव चड्ढा( raghav chadda) इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा(parineeti chopra) के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राघव चड्ढा मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. 11 नवंबर 1988 को राघव चाड्ढा का जन्म हुआ. परिवार में उनके अलावा माता- पिता और छोटी बहन है. राघव चड्ढा के पिता सुनील चड्ढा बिजनेसमैन हैं. वहीं मां हाउसवाइफ हैं. जबकि राघव की छोटी बहन भी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं