Air Force Day पर गरजा Rafale, लड़ाकू विमानों ने आसमान में दिखाए करतब

Air Force Day 2020 के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Air Base) में वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन किया गया। तमाम लड़ाकू विमानों ने हेलीकॉप्टरों ने आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस बार के वायुसेना दिवस के आयोजन में कुल 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा लिया। इनमें 19 फाइटर, 19 हेलीकॉप्टर, 7 ट्रांसपोर्ट, 9 सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के हॉक और 2 विंटेज शामिल थे।

और पढ़ें