Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में एक बयान दिया. प्रजनन और परिवार नियोजन को लेकर दिए गए इस आपत्तिजनक बयान के बाद से पूरे बिहार की राजनीति गरमा गई है. बुधवार को सदन की कार्यवाही जब शुरू हुई तो बीजेपी सहित विपक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया, हालात ऐसे बने कि सदन की कार्यवाही तक को स्थगित करना पड़ा. इस बीच बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी जो कि खुद एक महिला हैं ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है.