पाकिस्तान: क्वेटा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला; 60 लोगों की मौत, 3 आतंकी ढेर

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार रात पुलिस ट्रेनिंग सेेंटर पर आतंकी हमला हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकी हमले में 60 कै़डेट्स की मौत हो गई, जबकि 118 से ज़्यादा पुलिसवाले घायल हो गए हैं। हमले में 3 आतंकी भी मारे गए। यह हमला पाकिस्तान में इस साल का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, छह हथियारबंद हमलावर क्वेटा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल

में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक हमलावर ने सुसाइड जैकेट पहनी हुई थी। आतंकियों ने पुलिसवालों को बंधक बना लिया था। पाक मीडिया के मुताबिक, जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कम से कम 600 कैडेट, वहीं अकेले हॉस्टल में 200 कैडेट मौजूद थे। पाकिस्तान अखबार डॉन के मुताबिक, 5-6 आतंकियों ने सोमवार रात करीब 11 बजे इस हमले को अंजाम दिया। हमलावर सामने के गेट से हॉस्टल के अंदर दाखिल हुए थे। इस चरमपंथी हमले की जवाबी कार्रवाई में चार घंटे तक चले ऑपरेशन में पुलिस, फ्रंटियर कॉर्प्स और आतंकवाद विरोधी दस्ते के अधिकारी शामिल हुए। आपको बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में एक अस्पताल और वकीलों पर किए गए हमले में 88 लोगों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें