मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हुआ; मुलायम सिंह यादव ने दी हरी झंडी

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो चुका है। गुरुवार को इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने दी। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सलाह पर यह फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति में उठा-पटक जारी

है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हुआ था, लेकिन बाद में अखिलेश यादव के इस पर आपत्ति जताने पर इस विलय को समाजवादी पार्टी ने रद्द कर दिया था। अखिलेश ने कहा था कि समाजवादी पार्टी अपने दम पर चुनाव जीत सकती है, उसे किसी की ज़रूरत नहीं है। इसके बाद से ही अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच टकरार बढ़ गई थी। लेकिन इस बार इस विलय को मुलायम सिंह यादव ने खुद हरी झंडी दी है। अखिलेश और शिवपाल के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

और पढ़ें