Qatar Indian Navy Officers: भारतीय नौसेना के 8पूर्व अधिकारियों (Qatar death sentence to ex indian officers) पर इजराइल (Israel) के लिए जासूसी का आरोप लगाकर उन्हें फांसी की सजा सुनाना कतर को भारी पड़ गया है। भारत सरकार ने अपने नागरिकों की वापसी के लिए एक तरफ जहां कूटनीतिक और कानूनी प्रयास (Diplomatic and legal efforts) शुरु कर दिये हैं। वहीं दूसरी तरफ कतर को सबक सिखाने के लिए उस पर आर्थिक दबाव भी बनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार के ऐसे ही एक कदम से खाड़ी देश कतर को 17 बिलियन डॉलर का चूना लग सकता है।