Putin India Visit: कितना आलीशान है वो होटल जहां रुके है Putin ? किराया सुन उड़ जाएंगे होश

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत के दो दिवसीय दौरे (putin india visit) पर आए हैं… रूस-यूक्रेन युद्ध (russia ukraine war) शुरू होने के बाद ये पहला दौरा है…जिसकी वजह से बेहद खास माना जा रहा है… इस मुलाकात को लेकर पूरी दुनिया की नजरे टिकी हुई है… भारत लैंड करने के बाद पुतिन का पीएम मोदी (pm modi) ने जोरदार स्वागत किया है…आज

इन दोनों नेताओं के बीच बैठकें होनी होनी है… जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी की…दोनों देशों के बीच किन-किन मुद्दों पर बात हुई है… फिलहाल पुतिन की सुरक्षा और उनके ठहरने की जगह की बेहद चर्चा हो रही है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में पुतिन कहां… ठहरे हुए हैं…और उनका कमरा कितना खास है….साथ में ये भी की किसी आम आदमी को वहां रुकना हो तो उसे कितने पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं…

और पढ़ें