Pushpak Express Accident: पुष्पक हादसे में गोंडा के नसीरुद्दीन की भी मौत, आग-आग चिल्लाते हुए भागे !

Jalgaon Hadsa: पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। वह पूरी स्पीड में थी। बुधवार को शाम 4 बजकर 42 मिनट हो रहे थे, उस समय ट्रेन मुंबई से करीब 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन के पास ही पहुंची थी। उसी समय यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन की बोगी नंबर-4 में धुआं उठ रहा है यानी कि आग लग गई है।