Punjab News: खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पिता तरसेम सिंह को उनके आवास पर मंगलवार की सुबह नजरबंद कर दिया गया। देखते ही देखते भारी पुलिस फोर्स उनके गांव जल्लूपुर खेड़ा में पहुंच गई और उनके आवास को चारों तरफ से घेर लिया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी। गांव के लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात गांव में पुलिस एकत्र होनी शुरू हो गई थी। मंगलवार को देखा तो गांव को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा था। खासकर अमृतपाल सिंह के घर के बाहर सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस पर खुल कर नहीं बोल रहे।
Tarsem Singh, the father of ‘Waris Punjab De’ Chief and independent MP Amritpal Singh, said on Friday that they are going to launch a political party on January 14.
“The party will be launched on January 14 in Sri Muktsar Sahib on the occasion of Maghi. A working committee will be announced which will decide on the party constitution and other things… I appeal to the people of Punjab to support the party and save Punjab from various issues like drugs, conversions, farmers,” Tarsem Singh told ANI on Friday. Watch this video to know kore.