AAP Punjab MLA Gurpreet Bassi Gogi Dies: लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (gurpreet bassi gogi) की शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई। गोली गोगी के सिर में लगी है, पर गोली कैसे चली और किसने चलाई, यह साफ नहीं हो पाया है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि उन्हें मृत अवस्था में डीएमसी अस्पताल लाया गया था। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है। तेजा ने कहा कि घटना रात करीब 12 बजे हुई। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल और डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल भी डीएमसीएच पहुंचे।