पंजाब: वोटिंग के दिन आम आदमी पार्टी 14200 खुफिया कैमरों से रखेगी नजर

पंजाब और गोवा में गुरुवार यानि कि 2 फरवरी को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता दूसरे दलों के नेताओं पर खुफिया कैमरों से नजर रखेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने एक निजी चैनल को बताया कि पार्टी ने पंजाब में 14200 खुफिया कैमरे और बटन कैमरा किराए पर लिए हैं। वहीं गोवा में पार्टी ने एक

हजार खुफिया कैमरे किराए पर लिए हैं। पाण्डेय के मुताबिक आम आदमी पार्टी के बूथ एजेंटों को इन कैमरों का इस्तेमाल करने और उनका डाटा ट्रांसफर करने का प्रशिक्षण दिया गया है। दरअसल चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद कर देना होता है। लेकिन आम आदमी पार्टी का मानना है कि इन्हीं 48 घंटों में जब सभी राजनीतिक दल प्रचार बंद कर देते हैं तो कुछ दल चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए वोटरों को शराब और पैसे जैसी चीजें बांटते हैं। पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ सबूत जुटाएगी और उसे चुनाव आयोग को सौंपेगी। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में भी शराब और पैसे बांटे जाने के स्टिंग वीडियो बनाकर चुनाव आयोग को सौंपा था।

और पढ़ें