Pune Rape Case: पुणे स्वारगेट डिपो में खड़ी बस में 26 साल की महिला के साथ हुए रेप का आरोपी महाराष्ट्र के शिरूर से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, वह एक फॉर्म में छिपा था। खाना लेने के लिए बाहर आया। इसी दौरान लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी दी। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गडे ने 25 फरवरी को सरकारी स्वारगेट डिपो में इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम था। वहीं, आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Pune rape case: The police have deployed drones and a dog squad to nab the accused in the Pune rape case. The police released a photo of the accused, Dattatraya Ramdas Gade, and is offering Rs 1 lakh for any information.
Read Here For More Updates-: https://indianexpress.com/article/cities/pune/pune-bus-rape-case-update-10-things-to-know-9859975/
