Pune Car Accident: पुणे पोर्शे कांड (pune porsche accident) ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। नाबालिग रईसजादे ने शराब के नशे में दो इंजीनियरों की जिंदगी को लग्जरी पोर्शे कार (porsche car) से रौंद डाला। इस मामले में लगातार नए- नए पहलू सामने आ रहे हैं। हम इस वीडियो (pune accidnet video) में न्याय के बारे जनता की धारणा समझने की कोशिश कर रहे हैं। घटना (pune hadsa) में शामिल 17 वर्षीय लड़के को 15 घंटे के अंदर जमानत दे दी गई, जिससे यह बहस (public reaction on porsche accident) छिड़ गई कि क्या कानूनी व्यवस्था अमीरों के प्रति पक्षपाती है।