Pune Porsche Accident: पुणे (pune) में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पोर्श (porsche) कार चला रहा 17 वर्षीय (vedant agrawal) नशे में धुत नाबालिग ने 24 वर्षीय अनीश अवधिया (anees awadhiya) और अश्विनी कोस्टा (ashwini koshtha) को कुचल दिया. आरोपी नाबालिग को निचली कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी हैं. नाबालिग के पिता, प्रसिद्ध बिल्डर विशाल अग्रवाल (vishal agarwal) हैं, जिन्हें संभाजीनगर में गिरफ़्तार किया गया था