Pakistan Protest: पाकिस्तान के हालात नार्मल होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (imran khan) इस समय जेल में बंद हैं और उन्हें रिहा कराने के लिए पूरे पाकिस्तान (pakistan) से आवाज उठ रही है.. अब उनकी पार्टी के समर्थकों ने अपने नेता की रिहाई के लिए आवाज उठानी शुरू कर दी है.. इसके लिए पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन (pakistan protest) की शुरुआत हो चुकी है.. और पाकिस्तान के अलग-अलग कोने से लोग निकलकर इस्लामाबाद (islamabad) पहुंच रहे हैं.. इस खबर से घबराई मौजूदा सरकार ने पूरी राजधानी को सेना के जवानों और बैरिकेड्स से पाट दिया है.. तो चलिए इस खबर के बारे में विस्तार से बताता हूं…