Himachal News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(priyanka gandhi) वाड्रा ने कहा, “हिमाचल में जब ये आपदा आई तब हिमाचल(himachal weather news) के हर वासी के दिल में एक भावना जगी की हम इस आपदा का सामना एक साथ करेंगे…हमारी सरकार(congress) दिन रात काम रही है। जितना नुकसान आपका हुआ है आपको उसकी पूरी मदद मिलेगी। जिनके घरों का नुकसान हुआ है उसके लिए भी सरकार मुआवजा देगी। ये पूरा देश आपके साथ खड़ा है। मैं भाजपा(bjp) के मंत्रियों से कहना चाहती हूं कि इस आपदा पर राजनीति ना करें। अगर केंद्र सरकार(central government) इसे एक राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दे तो उससे बहुत राहत मिल सकती है।”