Priyanka Chaturvedi VS Smriti Irani: मणिपुर हिंसा(manipur Violence) पर स्मृति ईरानी की टिप्पणियों की आलोचना करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी(priyanka chaturvedi) ने कहा कि यह मुद्दा महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री(child welfare development minister) ने तभी उठाया जब वह दबाव में आ गईं। उन्होंने(priyanka chaturvedi speech)यह भी मांग की कि ईरानी(smriti irani) को सबसे अक्षम मंत्री बताते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।