जर्मनी में शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान की करतूतों का पर्दाफाश करते हुए कहा कि जब-जब अधर्म बढ़ा, हमने धर्म की स्थापना की है। पाकिस्तान बुजदिल था, बुजदिल हैं और बुजदिल न रहे इसलिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर किया। मैं अटल जी की बात दोहराना चाहती हूं, सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी पर हमारा देश नहीं झुकना चाहिए।