Kisan Andolan: फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (msp) पर खरीद को लेकर केंद्र सरकार (central government) के ऑफर को ठुकराने के बाद किसान (farmer) आज एक बार फिर ‘दिल्ली चलो’ मार्च (delhi chalo march) फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस (kisan dharna) पर सियासत भी हो रही है। राज्यसभा (rajya sabha) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (priyanka chaturvedi) ने मोदी (pm modi) सरकार से सवाल पूछे हैं। सुनिए-